Delhi: चीन-हांगकांग में बैठे ठगों की मदद से ठगे 3 करोड़, तीन गिरफ्तार; मुहैया कराते थे सिमकार्ड व बैंक अकाउंट
ठगी की रकम को यूएसडीटी में बदलकर उसको विदेश भेजा जा रहा था। बदले में इनको अच्छा कमिशन मिल रहा था। आरोपियों के खातों की जांच के बाद पता चला है कि इन लोगों ने तीन करोड़ से अधिक की रकम को ठिकाने लगाया है।
चीन और हांगकांग में बैठे साइबर ठगों के साथ मिलकर ठगी करने वाले तीन लोगों को शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला आरोपियों के बैंक खातों से तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक पेटीएम पीओएस मशीन बरामद की है।
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि विवेक विहार निवाासी सुनीत कुमार सूरी ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘’NJ Elite Growth Plan’’ ज्वाइन किया। आरोपियों ने पीड़ित को निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने की बात की। आरोपियों ने मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी भेजे। पीड़ित ने झांसे में आकर 2.25 लाख रुपये निवेश कर दिए। उन्होंने जब अपना मुनाफ निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने और पैसों की डिमांड की। ठगी का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। रकम जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुई थी, उनकी पड़ताल की गई। पुलिस ने आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश को दबोच लिया। तीनों आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों को बैंक अकाउंट और सिमकार्ड उपलब्ध करवाते थे।
ठगी की रकम को यूएसडीटी में बदलकर उसको विदेश भेजा जा रहा था। बदले में इनको अच्छा कमिशन मिल रहा था। आरोपियों के खातों की जांच के बाद पता चला है कि इन लोगों ने तीन करोड़ से अधिक की रकम को ठिकाने लगाया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
No Comments: