सीमा हैदर पर नहीं होगा सीधा असर
सीमा ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से जुड़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई। अब वह सचिन के साथ नोएडा में रह रही है। हाल ही में दोनों को एक बच्ची भी हुई है। सरकार के ताजा फैसले के बाद सवाल उठा है कि क्या इसका असर सीमा हैदर पर भी पड़ेगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीमा पर कोई सीधा असर नहीं होगा। क्योंकि सीमा वीजा के जरिए भारत नहीं आई थी। बल्कि अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुई है। उनके खिलाफ मामला अदालत में विचाराधीन है। जब तक कोर्ट कोई फैसला नहीं देती, तब तक उन्हें देश से निकाला नहीं जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीमा सनातन धर्म अपना चुकी
केंद्र सरकार से कानूनी राय भी मांगी गई है। वहीं सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि घटना से सीमा व सचिन परेशान हैं। सीमा सनातन धर्म अपना चुकी है। उसके दस्तावेज गृह मंत्रालय, भारत सरकार और एटीएस के पास जमा हैं। राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है। सीमा द्वारा जमानत के आदेश का पालन किया जा रहा है। उसे पहले से ही पाकिस्तान से धमकी मिल रही है।
No Comments: