स्मार्टफोन कंपनियां अब सिर्फ कैमरा और प्रोसेसर पर ध्यान नहीं दे रहीं, बल्कि ऑडियो एक्सपीरियंस को भी नए लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में अब मैग्नेटिक स्पीकर ट्रेंड बन गया है। Redmi, Realme, Samsung से लेकर OnePlus और iQOO जैसी ब्रांड्स अपने मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स में इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं।
क्या होता है मैग्नेटिक स्पीकर?
मैग्नेटिक स्पीकर असल में एक ऐसा स्पीकर होता है जिसमें चुंबकीय क्षेत्र का इस्तेमाल करके साउंड को ज्यादा क्लियर, गहरा और बैलेंस्ड बनाया जाता है। आम स्पीकर के मुकाबले इसमें बेहतर वाइब्रेशन और साउंड वेव्स का उपयोग किया जाता है, जिससे यूजर को एक रिच और रियलिस्टिक ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। खास बात यह है कि जब फोन की वॉल्यूम हाई होती है, तब भी आवाज टूटती या फटती नहीं है। मैग्नेटिक स्पीकर डिस्टॉर्शन फ्री साउंड देने में सक्षम होता है, जिससे म्यूजिक, मूवी या गेमिंग का आनंद दोगुना हो जाता है।
कौन-कौन से फोन्स में मिल रहा है यह स्पीकर
आज Redmi, Realme, Samsung, iQOO, OnePlus, Vivo और Motorola जैसी कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में मैग्नेटिक या हाई-फाई स्पीकर्स दे रही हैं। इन ब्रांड्स के डिवाइसेज अब ऑडियो परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार साबित हो रहे हैं।
No Comments: