Voice Clone: अपनों की आवाज में आने वाली कॉल बना देगी कंगाल, पहचानने का तरीका जानें
दुबई में भारतीय दूतावास से कॉल आया। कुछ ही देर में उन्होंने अपने बेटे अमित की डरी हुई आवाज सुनी “प्लीज मुझे छुड़ा लो।” डर के मारे विनोद ने 80,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि उनका बेटा अपने घर पर सुरक्षित था। कॉल में सुनी गई आवाज दरअसल AI द्वारा तैयार की गई थी।
दिल्ली में एक शांत दोपहर को लक्ष्मी चंद चावला के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर सामने वाले ने खुद को पुलिसवाला बताया और कहा कि उनके भतीजे कपिल को एक यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। कुछ ही पलों में चावला को कपिल की घबराई हुई और डरी-दबी आवाज सुनाई दी। कपिल ने खुद को निर्दोष बताया और मदद की गुहार लगाई। फिर पुलिसकर्मी ने कॉल संभाली और मामला दबाने के बदले 70,000 रुपये की मांग की।
No Comments: