header advertisement

Voice Clone: अपनों की आवाज में आने वाली कॉल बना देगी कंगाल, पहचानने का तरीका जानें

दुबई में भारतीय दूतावास से कॉल आया। कुछ ही देर में उन्होंने अपने बेटे अमित की डरी हुई आवाज सुनी “प्लीज मुझे छुड़ा लो।” डर के मारे विनोद ने 80,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि उनका बेटा अपने घर पर सुरक्षित था। कॉल में सुनी गई आवाज दरअसल AI द्वारा तैयार की गई थी।

दिल्ली में एक शांत दोपहर को लक्ष्मी चंद चावला के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर सामने वाले ने खुद को पुलिसवाला बताया और कहा कि उनके भतीजे कपिल को एक यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। कुछ ही पलों में चावला को कपिल की घबराई हुई और डरी-दबी आवाज सुनाई दी। कपिल ने खुद को निर्दोष बताया और मदद की गुहार लगाई। फिर पुलिसकर्मी ने कॉल संभाली और मामला दबाने के बदले 70,000 रुपये की मांग की।

चावला दंपति ने तत्काल 50,000 रुपये का इंतजाम कर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब दोबारा 2 लाख रुपये की मांग की गई, तो उन्होंने संदेह के चलते कपिल के परिवार से संपर्क किया। पता चला कि कपिल अपने घर पर सुरक्षित था और उसे किसी केस की जानकारी नहीं थी। यह एक वॉयस क्लोनिंग स्कैम था, जिसमें AI तकनीक से कपिल की आवाज को हूबहू नकल कर धोखा दिया गया।

मुंबई में भी हुई ऐसी ही घटना

मुंबई निवासी केटी विनोद को दुबई में भारतीय दूतावास से कॉल आया। कुछ ही देर में उन्होंने अपने बेटे अमित की डरी हुई आवाज सुनी “प्लीज मुझे छुड़ा लो।” डर के मारे विनोद ने 80,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि उनका बेटा अपने घर पर सुरक्षित था। कॉल में सुनी गई आवाज दरअसल AI द्वारा तैयार की गई थी।

AI वॉयस क्लोनिंग: खतरा बढ़ता जा रहा है

AI वॉयस क्लोनिंग तकनीक पिछले कुछ सालों में तेजी से उभरी है। AIPRM के अनुसार, यह 2024 की सबसे तेजी से बढ़ती स्कैम तकनीकों में से एक रही। 70% वयस्क यह पहचानने में असमर्थ हैं कि वे असली आवाज सुन रहे हैं या नकली। AIPRM के फाउंडर क्रिस्टोफ सी सेंपर के मुताबिक, “सिर्फ तीन सेकंड की रिकॉर्डिंग से ही आपकी आवाज की नकल की जा सकती है।”

कैसे पहचानें AI वॉयस स्कैम को?

  • पहचान आधारित सवाल पूछें: अगर कॉलर खुद को आपका जानने वाला बता रहा है, तो उससे ऐसा सवाल पूछें जिसका जवाब सिर्फ वही दे सकता है। या फिर पहले से कोई ‘सीक्रेट कोड’ तय कर लें।
  • कॉल की अवधि पर ध्यान दें: स्कैमर्स आमतौर पर क्लोन की गई आवाज को बहुत थोड़ी देर के लिए ही इस्तेमाल करते हैं ताकि शक न हो।
  • अनजान नंबर से कॉल आए तो सतर्क रहें: किसी संस्था या जानने वाले के नाम पर कॉल आए, तो कॉल काटकर उसी व्यक्ति को संपर्क सूची या ऑफिशियल नंबर से कॉल करें।
  • अपनी आवाज को सुरक्षित रखें: अनजान लोगों को वॉयस नोट या वीडियो न भेजें। “हैलो” जैसे शब्द बार-बार कहने से भी आपकी आवाज का क्लोन बनाया जा सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics