देश में ठगी की वारदात पहले से काफी बढ़ गई हैं। साइबर क्राइम (Cyber Crime) के पहले से काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इस तरह के काफी मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई करती रहती है। प्रदेश की भोपाल पुलिस (Bhopla Police) ने क्रिप्टो एक्सेंज तैयार कर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले आरोपियों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार दुबई से भी जुड़े हुए है। जिसको लेकर पुलिस यूएई पुलिस (UAE Police) से भी संपर्क कर सकती है। आरोपी DGC/GDC कॉइन में लोगों से इन्वेस्ट कराते थे। आरोपी बिटकॉईन की तरह फायदा होने का लालच देते थे। इन लोगों ने क्रिप्टो एक्सचेंज के नाम पर लगभग 10000 लोगों की आईडी बनाई थी।
आरोपी पूरे देश में हाई प्रोफाईल सेमिनार अरेंज करवाते थे। एक अनुमान के अनुसार आरोपियों ने लगभग 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
No Comments: