header advertisement

एक शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, वैज्ञानिक भी हैरान, शरीर पर हुई रिसर्च

कोरोना महामारी के कुछ समय में ही कोविड वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है। दुनियाभर में लोगों ने कोविड का टीका लगवाया था। किसी ने दो डोज तो किसी व्यक्ति ने 3 डोज लगवाई थी, लेकिन अब एक जर्मन व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने कोरोना वैक्सीन की 200 से ज्यादा डोज लगवाई हैं।

वैज्ञानिकों के लिए यह व्यक्ति रिसर्च का विषय बन गया है। अब वैज्ञानिक इस व्यक्ति की इम्यूनिटी की जांच कर रहे हैं। जांच में पता चला है कि ये टीके व्यक्ति में एंटीबॉडी बना रहे हैं और उसको वायरस से सुरक्षित भी कर रहे हैं।लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में व्यक्ति पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर रिसर्च भी प्रकाशित की गई है।

फ्रेडरिक-अलेक्जेंडर-यूनिवर्सिटैट एऔर वियना के अस्पतालों के डॉक्टरों को स्थानीय समाचार में इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने इस जर्मन व्यक्ति से संपर्क किया और उसे टेस्ट के लिए बुलाया था, जिसके लिए वह टेस्ट और रिसर्च के लिए तैयार हो गया था।

इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी-क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और हाइजीन में निदेशक प्रोफेसर डॉ। क्रिश्चियन बोगडान के मुताबिक, उन्हें अखबार के लेखों के माध्यम से इस व्यक्ति के मामले के बारे में पता चला था। फिर उस व्यक्ति से संपर्क किया और उन्हें एर्लांगेन में विभिन्न तरीकों के टेस्ट और रिसर्च करने के लिए बुलाया गया। इस व्यक्ति पर यह रिसर्च की गई कि इतने ज्यादा टीके लेने के बाद इम्यून सिस्टम किस तरह से काम कर रहा है।

वर्तमान अध्ययन, जिसमें म्यूनिख और वियना के शोधकर्ता भी शामिल थे, उनकी रिसर्च में इस बात का कोई संकेत नहीं देता है कि यह मामला ऐसा ही है कि व्यक्ति ने 200 से ज्यादा टीके लिए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी तक की रिसर्च में यह साबित नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने 200 से ज्यादा टीके लिए हैं। हालांकि इसने अन्य लोगों की तलुना काफी ज्यादा वैक्सीन ली हैं। इस व्यक्ति ने बीते कुछ सालाों में कई टेस्ट कराएं हैं। उन टेस्ट के नमूने फ्रीज कर दिए गए थे, और उनकी जांच की गई। जब इस आदमी को टीकाकरण के दौरान एक और वैक्सीन लगी, तो भी ब्लड के सैंपल लिए गए। जिसमें पता चला कि वैक्सीन प्रतिरक्षा प्रणाली पर क्या असर कर रही है।

इस रिसर्च के परिणामों से पता चला कि इस व्यक्ति के पास कोविड के खिलाफ बड़ी संख्या में टी-सेल्स हैं। ये शरीर में एक सैनिकों के रूप में कार्य करते हैं और वायरस से लड़ते हैं। इस व्यक्ति की दूसरे समूह के उन लोगों से भी तुलना की गई थी, जिन्होंने तीन वैक्सीन ली थी। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा कि इस व्यक्ति में इम्यून सिरस्पांस वैसा ही था जैसा तीन डोज वालों में था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics