header advertisement

Israel: संघर्ष विराम बातचीत थमी तो इस्राइल ने हमले तेज किए, मध्य गाजा खाली करने का दिया आदेश

इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में रहने वाले लोगों को मुवासी क्षेत्र में जाने की अपील की है। मुवासी गाजा के दक्षिणी तट पर एक तंबू शिविर है, जिसे इस्राइली सेना ने मानवीय शिविर घोषित किया है। इस्राइली सेना ने चेतावनी दी है कि वे आतंकवादियों पर हमले तेज करने वाले हैं।

इस्राइली सेना ने मध्य गाजा को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। मध्य गाजा उन इलाकों में शामिल है, जहां इस्राइल के सैनिकों ने ज्यादा कार्रवाई नहीं की है। इससे दीर अल बलाह और राफा और खाना यूनिस के बीच संपर्क टूट गया है। वहीं संघर्ष विराम बातचीत कई महीनों से थमी है, ऐसे में इस्राइल हमले तेज करने की तैयारी कर रहा है।

हमले तेज करेगी इस्राइली सेना
इस्राइल और हमास, कतर में युद्धविराम को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों का कहना है कि फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि गाजा में इस्राइली सैन्य अभियानों से हमास पर बातचीत करने का दबाव पड़ेगा। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। गाजा के जिस इलाके में निकासी का आदेश दिया गया है, वहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भी स्थित हैं जो लोगों को सहायता वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं। संगठनों ने इस्राइल की निकासी चेतावनियों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
मध्य गाजा से लोगों को मुवासी जाने की सलाह
इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में रहने वाले लोगों को मुवासी क्षेत्र में जाने की अपील की है। मुवासी गाजा के दक्षिणी तट पर एक तंबू शिविर है, जिसे इस्राइली सेना ने मानवीय शिविर घोषित किया है। इस्राइली सेना ने चेतावनी दी है कि वे आतंकवादियों पर हमले तेज करने वाले हैं। हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इस्राइल में हमला किया, जिसने गाजा में युद्ध की शुरुआत की। हमास के हमले में इस्राइल में 1200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था। अभी भी 50 लोग बंधक हैं, जिनमें से आधे से भी कम जीवित बचे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके बाद हुए इस्राइली सेना के हमले में 58,000 से ज़्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय ने ये नहीं बताया कि मृतकों में कितने आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics