यूक्रेन को लेकर दिए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को रूस ने खारिज कर दिया है। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा था कि यूरोपीय संघ (ईयू) की मदद से यूक्रेन अपने खोए हुए सभी क्षेत्र रूस से वापस ले सकता है। इस पर रूस ने कहा कि वह यूरोपीय सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है।
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ की थी बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूरोपीय संघ, नाटो और वित्तीय सहयोग से यूक्रेन अपने मूल सीमाओं तक वापस पहुंच सकता है। ट्रंप ने कहा कि रूस तीन साल से अधिक समय से लड़ रहा है, लेकिन उसकी “कागजी शेर” जैसी स्थिति उजागर हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है, और यूरोप अगर रूसी तेल-गैस का आयात बंद करे तो युद्ध जल्दी खत्म हो सकता है।
अब कितनी और जानें दोनों ओर से जाएंगी: ट्रंप
इससे पहले ट्रंप ने महासभा में अपने संबोधन में कहा कि यह युद्ध रूस को कमजोर दिखा रहा है और यह ‘एक छोटे संघर्ष’ के रूप में खत्म होना चाहिए था, लेकिन खराब नेतृत्व ने इसे लंबा खींच दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि अब कितनी और जानें दोनों ओर से बेवजह जाएंगी।
No Comments: