header advertisement

दिल्ली में बुलडोजर एक्शन जारी: अशोक विहार में कई झुग्गियों पर डीडीए की कार्रवाई, पुलिस के साथ भारी सुरक्षाबल

दिल्ली के अशोक विहार के जेलर वाला बाग में डीडीए की बुलडोजर कार्रवाई हुई है। जहां कई झुग्गियों को प्रशासन ने गिरा दिया है।

दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। अशोक विहार के जेलर वाला बाग में कई झुग्गियों को गिरा दिया गया है। झुग्गियों को गिराने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची हैं। टीम के साथ दिल्ली पुलिस और भारी सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।

#WATCH | Delhi | A demolition drive carried out by DDA at Jailorwala Bagh in the Ashok Vihar slum area. pic.twitter.com/D70T3W41iZ

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से किए कई सवाल
आप के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि भाजपा की सरकार जब से आई है दिल्ली में गरीबों के घर और रोजगार दोनों उजाड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पंजाब भ्रमण में लगी हुई हैं। यहां दिल्ली में रोज बुलडोजर चलाया जा रहा है।

आगे कहा कि सीएम रेखा बतायें कि इन गरीब लोगों को उजाड़ने से पहले घर कहां दिए गए हैं। केंद्र सरकार बताए कि जहां झुग्गी वहं मकान का क्या हुआ? भाजपा बताए चुनाव से पहले झुग्गी प्रवास की नौटंकी का क्या हुआ? 

झुग्गियों पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आप करेगी आंदोलन
दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर तोड़ी जा रही झुग्गियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। इसी के तहत 29 जून को जंतर मंतर पर झुग्गीवासियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगी। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक भाजपा सरकार पहले इन गरीबों को जहां झुग्गी-वहां मकान दे, उसके बाद इनके घरों पर बुलडोजर चलाए।

29 को जंतर मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब से भाजपा की सरकार आई है, एक-एक कर बड़ी-बड़ी झुग्गियों को बुलडोजर से साफ किया जा रहा है। बवाना के रोहिणी सेक्टर 22 में एक झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर था। एक माह पहले सुबह करीब 11 बजे उस झुग्गी में आग लग जाती है। उसमें दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। उसके बाद सरकार ने बुलडोजर से सब कुछ साफ कर वहां से हटा दिया।

इसी तरह मद्रासी कैंप को साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में हैं। अगर ये लोग मिल कर आवाज उठाएंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली के अंदर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। सभी झुग्गीवालों को एक करेंगे और 29 जून को सुबह 10 बजे सभी लोग एक होकर जंतर मंतर पर अपनी आवाज उठाएंगे।

फिर साबित हुआ भाजपा कथनी-करनी में अंतर : आतिशी
बीते दिनों कालकाजी विधानसभा स्थित भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया। स्थानीय विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और कहा था कि फिर साबित हुआ कि भाजपा कथनी और करनी में अंतर है। नहीं उजाड़ने की बात करने वाली मुख्यमंत्री ने झुग्गी तुड़वा दी।

आतिशी के अनुसार, सिर्फ 100 दिन में ही भाजपा सरकार ने गरीबों पर तीसरा वार किया। पहले बिजली महंगी की, फिर शिक्षा और अब आशियाने छीन लिए। उन्होंने बताया कि भूमिहीन कैंप मामले में बुधवार सुबह 11 बजे कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही सुबह पांच बजे झुग्गियां तोड़ दी गईं।

आप नेता ने कहा कि डीडीए, दिल्ली सरकार और डूसिब ने खुद कोर्ट में खड़े होकर कहा कि गरीबों को घर नहीं दिए जाएंगे। यह साफ दर्शाता है कि भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है और जानबूझकर झुग्गीवालों को दिल्ली से खदेड़ना चाहती है। आतिशी ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा दिल्ली से यूपी-बिहार के लोगों को भगाकर वहीं वोट मांगने जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा बिहार में चुनाव जीतना चाहती है और इधर दिल्ली में उन्हीं लोगों के घर तोड़ रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics