साल 2021 में जब अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ आई तो लोगों पर इसका खुमार कुछ ऐसा छाया था कि हर किसी की जुबान पर बस फिल्म का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ ही था। इस फिल्म के गाने भी खूब वायरल हुए थे। फिल्म में फीमेल लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया था। फिल्म की इसी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स’पुष्पा 2 लेकर आ रहे हैं। लेकिन अब अल्लू अर्जुन ने बड़ी जानकारी देते हुए ‘पुष्पा 3’ को भी कंफर्म कर दिया है।
दरअसल अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की स्क्रीनिंग के लिए 16 फरवरी को ‘बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल हुए। वहां वो इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने के लिए गए हैं। वहां पर अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत के दौरान ‘पुष्पा 3’ को कंफर्म कर दिया। उन्होंने कहा- “आप ‘पुष्पा 3’ की उम्मीद बिल्कुल कर सकते हैं। हम इसकी फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं और हमारे पास एक्साइटिंग आइडियाज हैं।” उनके बयान से साफ हो गया है कि ‘पुष्पा 3’ भी दर्शकों के लिए बनाई जाएगी।
बात अगर ‘पुष्पा 1’ की कमाई की करें तो फिल्म ने बंपर कमाई की थी। 3 साल पहले आई इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड करीब 350 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। अब इसके पार्ट 2 की बारी है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन का लुक पहले ही सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने ये बताया है कि उनके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। लेकिन उन्होंने ऑफिशियली किसी भी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन नहीं किया है। कहा जा सकता है कि फिलहाल अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ में ही व्यस्त हैं।
No Comments: