header advertisement

Preity Zinta: आरजे महवश ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ शेयर की तस्वीरें, यूजर्स बोले- ‘चहल भाई कहां हैं?’

RJ Mahvash with Preity Zinta: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिस पर नेटिजंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

आरजे महवश, जिन्हें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कहा जाता है। हालांकि, इसे लेकर दोनों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। अब महवश ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं हैं, जिसे देख नेटिजंस को युजवेंद्र चहल की याद आ रही है और वो अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। आइए जानते हैं यूजर्स ने क्या कहा।

जयपुर से साझा की तस्वीरें
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर जयपुर के रामबाग पैलेस से तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो अभिनत्री प्रीति जिंटा के साथ तस्वीरें क्लिक करा रही हैं। इसमें एक्ट्रेस यलो कलर की कुर्ती में नजर आ रही हैं, तो वहीं महवश लाल कलर की कुर्ती पहने पोज दे रही हैं। शेयर की गई एक तस्वीर में एक मोर भी नाचता हुआ दिख रहा हैं, जो दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

नेटिजंस को चहल की आई याद
इन तस्वीरों को देख इंस्टाग्राम यूजर्स को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में हंसते हुए लिखा, ‘चहल भाई तस्वीरें खींच रहे है।’ दूसरे यूजर ने कहा कि चहल के मजे ही मजे। वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया कि चहल भाई नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि मान गए चहल भाई।

नेटिजंस ने क्यों दिए ऐसे रिएक्शन
तस्वीरों पर ऐसे रिएक्शंस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि आरजे महवश को अक्सर क्रिकेट मैदान में युजवेंद्र चहल का सपोर्ट करते देखा जाता है। इस कारण नेटिजंस को उनके रिश्तों को लेकर कुछ आशंका होती है। साथ ही आपको बताते चलें कि चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी हैं, जिसकी मालकिन अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं और उनके साथ महवश ने तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं। इस कारण से भी यूजर्स पोस्ट में ऐसे रिएक्शंस दे रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics