दुबई से जुड़े हैं तार: गेमिंग एप्स पर प्वाइंट हासिल करने के लिए सिम कार्ड की अवैध खरीद में शामिल पांच गिरफ्ता
आरोपी दुबई के एक एजेंट के संपर्क में थे जो सिम कार्ड को गेमिंग ऐप्स में प्वाइंट एकत्र करने के लिए इस्तेाल करता था। पुलिस ने आरोपियों को 398 सक्रिय भारतीय सिम कार्ड की अवैध खरीद और विदेश में सिम कार्ड की तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने साइबर और टेलीकॉम अपराध नेटवर्क का खुलासा किया है। मामले में मध्यप्रदेश के रहने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुबई के एक एजेंट के संपर्क में थे जो सिम कार्ड को गेमिंग ऐप्स में प्वाइंट एकत्र करने के लिए इस्तेाल करता था। पुलिस ने आरोपियों को 398 सक्रिय भारतीय सिम कार्ड की अवैध खरीद और विदेश में सिम कार्ड की तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उज्जैन के रहने वाले अंकित कुमावत (30) और देवास के रहने वाले अश्विन कुमार (37),मनीष कुमार (35), लोकेन्द्र सेंधव (32) और द्वारका प्रसाद (42) के रूप में की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
No Comments: