header advertisement

Tom Cruise: टॉम क्रूज ने हिंदी में दिया भारतीय फैंस को खास मैसेज, अवनीत और जन्नत ने शेयर किए मजेदार वीडियो

Mission Impossible 8: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ भारत में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखी जा रही है। इसी बीच टॉम ने अपने सभी भारतीय फैंस के लिए एक खास मैसेज दिया है।

मिशन इम्पॉसिबल की आखिरी फिल्म ‘द फाइनल रैकनिंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। इसी बीच लंदन में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में भारतीय एक्ट्रेसेस अवनीत कौर और जन्नत जुबैर भी शामिल हुईं। दोनों ने ना सिर्फ टॉम क्रूज की फिल्म की स्कीनिंग में हिस्सा लिया बल्कि उनके साथ एक वीडियो भी शूट किया।

अवनीत ने शेयर किया मजेदार वीडियो 
अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टॉम क्रूज के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। अवनीत ने टॉम क्रूज से जब भारत के बारे में पूछा तो 62 साल के एक्टर ने कहा कि वो भारतीय लोगों से काफी प्यार करते हैं।
टॉम ने भारतीयों को दिया खास मैसेज
इस वीडियो में टॉम क्रूज ने भारतीय लोगों को एक खास मैसेज भी दिया। टॉम ने हिंदी भाषा में कहा, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ अवनीत ने टॉम की इस बात को सुनकर कहा कि जितनी भी लड़कियां हैं वो आपकी बात सुनकर पागल हो जाएंगी।टॉम ने कहा, ‘मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं। भारतीय कल्चर, वहां के लोग, ताज महल और भारत जाकर जो शानदार एक्सपीरिंयस हुआ। अनिल कपूर के साथ मुलाकात भी काफी अच्छी रही। वहां का खाना भी मुझे बहुत पसंद है।’

टॉम ने की बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ

एक्टर के साथ जन्नत जुबैर ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टॉम के साथ बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान टॉम ने कहा कि वो बॉलीवुड फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं। भारतीय सिनेमा उन्हें काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा टॉम ने अपना फेमस डायलॉग भी हिंदी में बोला। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि तुम मुझपे भरोसा करो, एक आखिरी बार’।

बता दें फिल्म मिशन इम्पॉसिबल इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है जिसे अमेरिका और कनाडा में 23 मई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए टॉम ने अपने स्टंट्स का लेवल अप कर दिया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics