चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जाना है। मैच पर बारिश का साया है। टॉस में भी बारिश के कारण देरी हो रही है।
आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने बताया कि मैच शुरू होने से ठीक पहले शाम सात बजकर 25 मिनट पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ी, मैच अधिकारियों के साथ ही स्टेडियम पर मौजूद सभी लोग भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रगान गाएंगे। प्रसारणकर्ता ने पोस्ट में लिखा, आज शाम 7.25 बजे हम सभी हर एक सैनिक के सम्मान में राष्ट्रगान के लिए एकत्रित होंगे, जो हमारे लिए खड़े रहे। यह पल उनके नाम होगा और यह हमारी एकता होगी।
केकेआर टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी। टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी। मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है।
शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे। केकेआर को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखायी हैं।
No Comments: