header advertisement

Delhi Crime: 2.42 लाख रुपये की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट जब्त, पुलिस ने पांच तस्कर पकड़े

गिरफ्तार आरोपियों ने दुबई और बैंकॉक से सिगरेट की तस्करी करने की बात कबूल की, जिससे उन्हें प्रति ट्रिप 70-80 हजार की कमाई होती थी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। इनके कब्जे से 2.42 लाख रुपये की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने दुबई और बैंकॉक से सिगरेट की तस्करी करने की बात कबूल की, जिससे उन्हें प्रति ट्रिप 70-80 हजार की कमाई होती थी। आरोपियों की पहचान विवेक कुमार कनौजिया, जाकिर आलम, मोहम्मद शोएब, गुलसनव्वर और नाजिश के रूप में हुई है। पांचों आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासी हैं।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, अपराध शाखा की अंतरराज्यीय सेल (आईएससी) ने 2 और 3 जून की मध्यरात्रि में अनधिकृत विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी। एक सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय मार्गों विशेष रूप से दुबई, बैंकॉक और अन्य देशों के माध्यम से भारत में प्रतिबंधित ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट ब्रांड्स की तस्करी में लगा हुआ था। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर टीम तैनात की गई। एसीपी/आईएससी रमेश चंद्र लांबा व इंस्पेक्टर पंकज मलिक के नेतृत्व में पांच तस्करों को पकड़ा गया। प्रत्येक के पास विदेशी ब्रांड की सिगरेट से भरे दो बड़े बैग मिले।

कूरियर के रूप में काम कर रहे थे
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे तस्करी रैकेट में अंतरराष्ट्रीय कूरियर के रूप में काम कर रहे थे। उनके संचालक उन्हें विदेश में आमतौर पर दुबई या बैंकॉक के लिए टिकट और आवास उपलब्ध कराते थे, जहां से वे अवैध तंबाकू उत्पादों से भरे बैग लेकर लौटते थे। वे कम से कम जांच के साथ सीमा शुल्क से बचने के उद्देश्य से देर रात या सुबह की उड़ानें चुनते थे। उतरने पर बैग को शहर में इंतजार कर रहे स्थानीय तस्करों को सौंप दिया जाता था। दिलचस्प बात यह है कि जबकि उनके गंतव्य और यात्राएं अलग-अलग थीं, उनमें से कोई भी एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics