Delhi Crime: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर शव जलाने की कोशिश, झाड़ियों में मिली अधजली लाश
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया, सोमवार सुबह अलीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हिरणकी गांव स्थित मंदिर के पास झाड़ियों में एक अधजला शव पड़ा है।
अलीपुर इलाके में सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या करने के बाद शव जलाने के मामले में परिवार वालों ने बुराड़ी के नत्थूपुरा निवासी संतोष कुमार (62) के रूप में शिनाख्त की है। वह सेवानिवृत शिक्षक थे, फिलहाल स्वरूप नगर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे थे। अलीपुर थाना पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज किया था।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया, सोमवार सुबह अलीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हिरणकी गांव स्थित मंदिर के पास झाड़ियों में एक अधजला शव पड़ा है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सिर में गोली मारी गई है। शव को जलाकर साक्ष्य को खत्म करने की कोशिश की गई है।
नत्थूपुरा निवासी उर्मिला रानी ने शिनाख्त करते हुए बताया कि उसके पति सेवानिवृत शिक्षक थे। वह एक जून को अपने घर से काम पर निकले थे। लेकिन उसके बाद वह लापता हो गए। 5 जून को उन्होंने स्वरूप नगर थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की।