Âमेट्रो मीडिया , नई दिल्ली। ब्राह्मण खाप बवाना और कटेवडा के तत्वाधान हुई पंचायत में मैरी गोल्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,कटेवडा में राष्ट्रीय और हिंदू बनाम ब्राह्मण एकता की भगवान् परशुराम के चित्र की तरफ हाथ उठा कर शपथ ली गई कि वे राष्ट्र और हिंदू बनाम ब्राह्मण एकता को अक्षुण रखने के लिए महर्षि दधीचि की तरह अपनी अस्थियों ही नहीं, बल्कि अपना सर्वस्व अर्पित करने को तैयार हैं। इस विषय पर हुई विचार गोष्ठी में लोगों ने एक दूसरे की टांग खींचने की वृत्ति को त्यागकर एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। जिसकी वजह से ब्राह्मणों में एकता स्थापित नहीं हो पाती भविष्य में निर्मूल करने के लिए भगवान् परशुराम के चरणों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दौड़ करते हुए अर्जी लगाई। ब्राह्मणों में एकता का मूल मंत्र देते हुए पंडित राधेश्याम शर्मा ने ब्राह्मणों को दम्भ और छ्द्म स्वभाव छोड़ने की भी अपील की।उन्होने अपने बच्चों के दिलों में साहस बढ़ाने के लिए मार्शल आर्ट के खेलों में भी भाग लेने की अपील की। श्री शर्मा ने खुद भी ब्राह्मण समाज के लिए जरूरत पड़ने पर महर्षि दधीचि की तरह अस्थियां दान करने का भी प्रण लिया।इस अवसर पर दूरदराज से आए ब्रह्मनायको और ब्रह्मनायिकाओं ने एकजुटता की शपथ लेकर पूरे देश में अलख जगाने का आह्वान किया।
No Comments: