समाजवादी पार्टी की विधानसभा सीटों को जीतने के लिए सभी 111 विधायकों के मतदान की आवश्यकता है। विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 108, कांग्रेस के दो और बसपा का एक विधायक मौजूद है। सपा के तीन उम्मीदवारों को जिताने को लेकर सभी वोटों की आवश्यकता है। मगर यहां पर अजब माहौल बन गया है। सपा विधायक पल्लवी पटेल के अनुसार, वे जया बच्चन और आलोक रंजन के लिए मतदान नहीं करेंगी।
हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट को लेकर वोटिंग होनी है। हिमाचल विधानसभा में 68 सदस्य मौजूद हैं। एक उम्मीदवार को जीत को लेकर 35 वोट की आवश्यकता होती है। राज्य में कांग्रेस के 40 विधायक मौजूद हैं। तीन निर्दलीय विधायक उनके समर्थन में हैं। कांग्रेस ने यहां से अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने उनके खिलाफ हर्ष महाजन को खड़ा किया है। ऐसी उम्मीद है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान कर सकते हैं।
No Comments: