header advertisement

पागल हो गई है ये बाहर करो इसे’, दिग्विजय सिंह ने महिला समर्थक को सिक्योरिटी वालों से निकलवाया बाहर

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बुधवार को ग्वालियर-चम्बल (Gwalior Chambal) के दौरे पर है। इस दौरान वह नेताओं से वन-टू-वन मिल रहे थे। तभी उनकी निगाह उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रही एक महिला नेता पर पड़ीं, तो दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को चिल्लाते हुए कहा कि इसे बाहर निकालो। दरअसल, महिला बनारस (Banaras) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए दिग्विजय सिंह से मिलने पर अड़ी थी।
दिग्विजय सिंह मंगलवार को देर रात ग्वालियर पहुंचे और सुबह उन्होंने पहले होटल सेंट्रल पार्क के एक हॉल में वरिष्ठ नेताओं से एक-एक करके मुलाकात की। उसके बाद वे बाहर निकलकर होटल के लॉन में खड़े हो गए। जहां, वे बुला-बुलाकर एक-एक नेता से वन टू वन बातचीत कर रहे थे। इसी बीच एक महिला नेता लगातार सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बावजूद दिग्विजय सिंह के पास पहुंचने की कोशिश कर रही थी। इस बीच वह उनके पास तक पहुंच गई, जैसे ही दिग्विजय सिंह ने उसे देखा, तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने आगबबूला होते हुए सुरक्षाकर्मियों को चिल्लाकर बोला – इसे बाहर निकालो।

सुरक्षाकर्मियों ने उसे लॉन से बाहर कर दिया तो मीडिया ने महिला को घेर लिया। महिला ने बताया कि वह गुना जिले की रहने वाली हैं और उनका नाम लीना शर्मा है। वह कांग्रेस कार्यकर्ता है और पद पर भी रही हैं। राजा साहब उनके अभिभावक हैं और वह उनसे मिलकर कुछ बात करना चाहती थी, लेकिन वे अन्य लोगो से मिल रहे थे। उनका मतलब यही था कि पहले वे उनसे मिल लें। उसने गुस्सा होकर उन्हें बाहर निकालने संबंधी सवाल को गलत बताया। उसने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इतना तो चलता है, लेकिन कोई मिस बिहेव उनके साथ नहीं हुआ है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics