शिवा की कैसे हुई मौत?: बस के अंदर मिला शव… सिर से निकला खून सीढ़ियों से बहकर नीचे आ रहा था, सड़ने लगी थी लाश
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 7.52 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को बताया गया कि यहां खड़े एक वाहन से खून बाहर आ रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक निजी टूरिस्ट बस 212 बस स्टैंड के पास खड़ी मिली। बस के अंदर जाकर तलाशी लेने पर एक व्यक्ति का शव मिला।
No Comments: