header advertisement

DU Admission 2025: पीजी और बीटेक कोर्स फॉर्म में आज से करें सुधार, 12 जून तक खुली रहेगी विंडो

DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर और तीन बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए जारी किए गए पंजीकरण फॉर्म में छात्र आज से सुधार कर सकेंगे। डीयू अब सुधार विंडो खोलने जा रहा है।

DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। डीयू (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (PG) और बीटेक (BTech) पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु भरे गए पंजीकरण फॉर्म में सुधार का मौका देने की घोषणा की है।

डीयू के अनुसार, सुधार विंडो 10 जून सुबह 10 बजे से 12 जून रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। यह मौका केवल उन्हीं छात्रों के लिए है जिन्होंने अंतिम तिथि तक पंजीकरण पूरा कर लिया है।

करीब 1400 सीटों के लिए होगा प्रवेश 

डीयू में 16 मई को शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार आधी रात को समाप्त हो गई। अब छात्र इस पंजीकरण फॉर्म में मंगलवार (10 जून) सुबह 10 बजे से बृहस्पतिवार (12 जून) रात 11:59 मिनट तक सुधार कर सकते हैं। डीयू ने करीब 82 स्नातकोत्तर प्रोग्राम की 13,600 सीटों व तीन बीटेक प्रोग्राम की 360 सीटों के लिए 16 मई से पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की थी। 6 जून को अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि को नौ जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

किन फॉर्म्स में कर सकेंगे सुधार?

छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी किए गए आवेदन फॉर्म में केवल कुछ ही पाठ्यक्रमों के लिए सुधार कर सकेंगे। यह सुधार सुविधा स्नातकोत्तर के 82 प्रोग्राम और तीन बीटेक पाठ्यक्रम (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के लिए किए गए आवेदनों पर लागू होगी।

डीयू ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा है कि यह सुधार विंडो केवल एक बार के लिए खोली जा रही है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म संपादन करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके।

 

क्या बदलाव नहीं कर पाएंगे?

डीयू ने यह भी साफ किया है कि सुधार विंडो के दौरान श्रेणी (Category) में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी छात्र केवल व्यक्तिगत जानकारी, डॉक्यूमेंट्स या शैक्षणिक विवरण में ही संशोधन कर सकेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics