पुलिस की वर्दी में नाचने-गाने की रील से पुलिस आयुक्त बेहद नाराज हैं। उन्होंने सख्त लहजे में चेताया है कि अगर किसी ने आगे से ऐसा किया तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मातहतों को उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच अंतर करें और समझें कि दिल्ली पुलिस एक अनुशासित फोर्स है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने हाल ही में एक मेमोरंडम (ज्ञापन) निकाला है। इसमें दिल्ली पुलिस के लिए सोशल मीडिया नीति और पुलिस कर्मियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के बाद भी बहुत से पुलिस कर्मी वर्दी पहनकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रील/वीडियो डाल रहे हैं। इससे साबित होता है कि जारी निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। आयुक्त ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित भी कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वर्दी का दुरुपयोग करने की ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। इस आदेश का पालन 15 जून से लागू होगा। इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। -संजय अरोड़ा, पुलिस आयुक्त
जागरूक किया जाएगा
दिल्ली पुलिसकर्मियों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के लिए टीमें बनाई जाएंगी। अगर पुलिसकर्मियों ने इस आदेश का पालन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-एम. हर्षवर्धन, पुलिस उपायुक्त, मध्य जिला, दिल्ली पुलिस
No Comments: