header advertisement

Delhi: आप नेता नरेश बालियान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका, मकोका मामले में जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान की जमानत याचिका खारिज हो गई है। कोर्ट ने दूसरी नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान को एक बड़ा झटका लगा है। मकोका मामले में आप नेता की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दूसरी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि मकोका मामले में चार्ज फ्रेम करने पर डे टू डे सुनवाई शुरू करेगा।

बालियान को इस मामले में किया गया था गिरफ्तार
अदालत ने हाल ही में एक अन्य सह-आरोपी रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ एक अन्य पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। बाल्यान को पिछले साल चार दिसंबर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने जबरन वसूली के एक मामले में उसे जमानत दे दी थी। अदालत ने 15 जनवरी को उसे मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया था कि मामले की जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है और अगर उसे जमानत दी जाती है, तो आरोपी जांच में बाधा डालेगा।

कौन हैं नरेश बालियान
नरेश बालियान को मकोका मामले में 4 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बालियान के बीच बातचीत थी। भाजपा ने नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था।

बता दें कि नरेश बालियान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रह चुके हैं। 2015 में भी उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बालियान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ।

पहले यह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद यह भाजपा में शामिल हो गए। 2014 में बालियान आप में शामिल हो गए और उत्तम नगर से 2015 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की।

20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं कपिल सांगवान पर
कपिल सांगवान पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में मास्टरमाइंड भी है। बल्लू पहलवान मर्डर केस और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में नन्दू मास्टरमाइंड है। नन्दू करीब 5 साल से इंग्लैंड में मौजूद है। इसके पहले वह दिल्ली की जेल में बंद था। नीरज बवानिया, मंजित महल गैंग नन्दू का विरोधी गैंग हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics