2024 की रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को बैठक दिल्ली में होगी. इंडिया गठबंधन के कई दल राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर तेजी से फैसले लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस की तरफ से अब इंडिया गठबंधन के दलों के प्रमुख नेताओं को 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक का प्रस्ताव दिया गया है. इसके बाद देर शाम कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि INDIA की पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में दोपहर 3 बजे से होगी. वहीं, 5 राज्यों के चुनाव के चलते मुंबई के बाद इस गठबंधन की कोई बैठक नहीं हो सकी थी. साथ ही कांग्रेस के साथ 5 राज्यों में तालमेल न होने के चलते गठबंधन के भीतर तलवारें तक खिंच गई थीं.
उसी के बाद तेलंगाना छोड़ 4 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (मौसम खराबी के चलते), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पूर्व निर्धारित वैवाहिक कार्यक्रम के चलते), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(स्वास्थ्य कारणों) ने शामिल होने में असमर्थता जताई थी, तो वहीं नाराज अखिलेश यादव के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ था. ऐसे में तब 6 दिसंबर की बैठक को अगली तारीख के लिए टाल दिया गया था.
अब अगर सबकी सहमति हो गई तो 2024 की रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को ये बैठक दिल्ली में होगी. कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की आगामी बैठक में सीट शेयर समझौते पर काम करने को लेकर बातचीत होगी. बैठक में टॉप एजेंडा रहने वाला है.
इंडिया गठबंधन के कई दल राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर तेजी से फैसले लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस गठबंध में कांग्रेस एक बिग ब्रदर की भूमिका में आना चाहती है, लेकिन चुनाव हारने के बाद से उसे बड़ा झटका लगा है. ऐसे में गठबंधन के घटक दल अपने हाथ मजबूत समझने लगे हैं. गठबंधन में शामिल पार्टियों का सीट शेयर पर दवाब डालने के पीछे तर्क है कि इससे उम्मीदवारों को प्रचार करने और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सीट बंटवारे का मामला भी उठाया था. इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई थी. INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक 13 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
No Comments: