header advertisement

रमन सिंह होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर, अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी CM

नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ में विष्‍णदेव साय को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के साथ ही दो विधायकों को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्‍पीकर की भूमिका निभाएंगे, वहीं अरुण साव और विजय शर्मा राज्‍य सरकार में उप मुख्‍यमंत्री होंगे. रमन सिंह 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही इस बार भी वो मुख्‍यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि पार्टी ने विष्‍णुदेव साय पर भरोसा जताया है. विधायक दल की बैठक में रमन सिंह ने ही विष्‍णुदेव साय के नाम का प्रस्‍ताव पेश किया था, जिस पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्‍मति से अपनी सहमति जताई.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है, ”यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक योग्य उम्मीदवार को सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. विष्णुदेव साय नए अवसर के साथ निश्चित रूप से सफल होंगे. पार्टी में सभी की जिम्मेदारी तय है.”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics