नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के किसानों ने एक बार फिर दिल्ली मार्च किया है। ये किसान पहले नोएडा में जुटे और फिर गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर से ये किसान दिल्ली की तरफ रवाना हुए लेकिन महामाया ओवरब्रिज के पास रोक दिया गया। किसानों का कहना है कि सरकार नौकरी और मुआवजे की उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण वे संसद भवन का घेराव करेंगे। साथ ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी देंगे।
किसान क्यों कर रहे प्रदर्शन
ये किसान पिछले करीब 60 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे थे।
इनका गुस्सा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अंसल बिल्डर के खिलाफ है
ये सरकार से नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं
जवान जय किसान संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद विरोध में शामिल हैं।
भारी ट्रैफिक जाम, परेशान हुए लोग
किसानों के दिल्ली कूच के कारण गुरुवार सुबह दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम रहा। सरिता विहार में जाम में कई दोपहिया और चार पहिया वाहन फंस गए और दिल्ली से नोएडा मार्ग पर भी भारी ट्रैफिक जाम होने की सूचना रही।
No Comments: