header advertisement

विराट कोहली जल्द ही तोड़ने वाले हैं 110 करोड़ की डील? इस ब्रांड के साथ आ सकते हैं नजर

नई दिल्ली। विराट कोहली खेल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। वह दुनिया के कई बड़े ब्रांड का के साथ जुड़े हैं। उन्हीं में से एक Puma भी है। 8 साल से विराट कोहली स्पोर्ट्स ब्रांड Puma के साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 110 करोड़ की डील हुई थी। लेकिन अब इस स्पोर्ट्स ब्रांड और विराट कोहली के रिश्तों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 8 साल बाद विराट कोहली प्यूमा का साथ छोड़ने वाले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह प्यूमा इंडिया के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को खत्म करने वाले हैं। ऐसे में विराट कोहली का Puma छोड़ने की खबर सुर्खियों में आ गई है और सभी हैरान हैं। हालांकि Puma India ने विराट कोहली के उनके साथ उनकी डील खत्म करने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है। प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालगोपालन ने कहा है कि विराट कोहली ब्रांड से जुड़े हुए हैं और आगे भी रहेंगे। Virat Kohli के साथ प्यूमा का रिश्ता लंबे समय से चला आ रहा है और जारी है।

Virat Kohli किसी ने साल 2017 में Puma India के साथ डील साइन किया था। वह एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ से ज्यादा की डील साइन करने वाले वे पहले भारतीय थे। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की एंडोर्समेंट डील की थीं, लेकिन वे एक से ज्यादा कंपनियों के लिए थीं।

ऐसी भी खबरे आ रही हैं कि विराट कोहली एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेहरे के रूप में एक नई भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। कोहली न केवल ब्रांड का समर्थन करने वाले हैं, बल्कि कंपनी में हिस्सेदारी भी रखेंगे। यही वजह है कि वह प्यूमा के साथ वह अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं। यह प्यूमा इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली की कंपनी है। इसे पिछले साल ही बनाया गया है। यह तेजी से स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माण में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics