दिल्ली में हादसा: नांगलोई में एक इमारत की छत भरभराकर गिरी, हादसे में आठ साल के वंश की मौत; एक की हालत गंभीर
दिल्ली के कमरुद्दीन नगर नांगलोई दीपांशु पब्लिक स्कूल के पास एक मकान की छत गिरने से हादसा हो गया। हादसे में बच्चे समेत दो लोग चपेट में आए हैं। एक बच्ची के मौत हो चुकी है।
नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह एक इमारत की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में घर में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मलबे से निकाल कर पास के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आठ साल के वंश को मृत घोषित कर दिया, वहीं साबिर का इलाज चल रहा है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह 7.12 बजे दमकल विभाग को कमरुद्दीन नगर नांगलोई दीपांशु पब्लिक स्कूल के पास एक मकान की छत गिरने की जानकारी मिली। सुचना मिलते हो दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने मलबे में फंसे बच्चे समेत दो लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No Comments: