दिल्ली-एनसीआर रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हैं, जिसके साथ धूल भरी आंधी चल रही है और बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। शाम 7:30 बजे तक मौसम विभाग ने तेज बारिश और आंधी का अनुमान जताया है।
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया था। 29 मई को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी थी, जिसका असर 31 मई तक देखने को मिला। इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 1 और 2 जून को भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है।
दिल्ली में चार जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 4 जून तक बारिश की संभावना संभावना जताई है। वहीं, रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटा की गति के साथ अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी।
No Comments: