header advertisement

Ileana D’Cruz: ‘मुझे रेड 2’ ऑफर हुई लेकिन…’, इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की फिल्म रिजेक्ट करने का बताया कारण

अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ में इलियाना डिक्रूज नजर नहीं आईं। जबकि वह इस फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा थीं। इलियाना की जगह वाणी कपूर को लिया गया। अब तक स्पष्ट नहीं था कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया? हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने इस बात से पर्दा उठाया है।

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड(2018)’ में इलियाना डिक्रूज ने मालिनी नाम का किरदार निभाया, यह अजय देवगन के किरदार की पत्नी का रोल था। इस रोल में इलियाना को पसंद भी किया गया। जब ‘रेड 2’ बनीं तो इलियाना नजर नहीं आईं, उनकी जगह वाणी कपूर दिखीं। इस रिप्लेसमेंट को लेकर तमाम तरह की बातें की गईं। अब इलियाना ने इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘रेड 2’ करने से इसलिए किया इंकार
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस से बातचीत के एक सेशन में इलियाना ने ‘रेड 2’ में काम ना करने को लेकर अपना पक्ष रखा। वह बताती हैं कि फिल्म के डायरेक्टर, मेकर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया लेकिन वह इन दिनों अपने बच्चे की परवरिश में व्यस्त हैं तो फिल्म नहीं कर पाई। इलियाना का कहना है कि मालिनी का किरदार उनके दिल के बहुत करीब है।

वाणी कपूर की एक्टिंग को लेकर क्या कहा
वाणी कपूर ‘रेड 2’ में अजय देवगन के किरदार की पत्नी के रोल में दिखीं। वाणी की एक्टिंग, इलियाना को कैसे लगी है? इस पर वह वाणी कपूर की तारीफ करती हैं। इलियाना का मानना है कि वाणी का चार्म फिल्म में बिल्कुल अलग ही नजर आया।

क्या आगे फिल्मों में नजर आएंगी इलियाना 
फैंस ने जब इलियाना ने से पूछा कि वह क्या आगे फिल्मों में नजर आएंगी? तो एक्ट्रेस का जवाब था कि बिल्कुल वह फिल्मों में आगे काम करेंगी। इलियाना की आखिर फिल्म ‘दो और दो प्यार’ थी, यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics