आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज क्वालिफायर-2 के मुकाबले में अहमदाबाद में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच बेहद दिलचस्प रहने वाला है। इस मैच की विजेता टीम तीन जून को अहमदाबाद में ही होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। आरसीबी के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है। सारे समीकरण और संयोग भी आरसीबी के पक्ष में हैं। हालांकि, पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती है, लेकिन इसके लिए आज मुंबई को पंजाब से पार पाना होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक आईपीएल में कितनी बार ऐसा हुआ है कि क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। क्या क्वालिफायर-दो जीतने वाली टीम कभी ऐसा कर सकी है? आइए जानते हैं…
14 में से 11 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम चैंपियन बनी
आईपीएल में शुरू में यानी 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल प्रारूप में लीग के नॉकआउट मैच खेले जाते थे। हालांकि, 2011 से इसके नियम में बदलाव किए गए और प्लेऑफ की शुरुआत हुई। क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 और एलिमिनेटर मैच तय किए गए। तब से लेकर 2024 तक कुल 14 सीजन हुए हैं और इसमें से 11 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही फाइनल अपने नाम किया है।
तीन बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम चैंपियन नहीं बनी
सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है जब क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा न जमा पाई हो। खुद आरसीबी की टीम यह भुगत चुकी है। आरसीबी का यह चौथा फाइनल है। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2016 में भी फाइनल में पहुंची थी। 2016 में आरसीबी क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हराया था। तब एसआरएच की टीम एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में पहुंची थी और एसआरएच एलिमिनेटर खेलते हुए फाइनल में पहुंचने और उसे जीतने वाली एकमात्र टीम है।
ऑन पेपर आरसीबी का दावा मजबूत
14 में से 11 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम का चैंपियन बनना आरसीबी के पक्ष को और मजबूत करता है। हालांकि, 2013, 2016 और 2017 में क्वालिफायर-एक जीतने वाली टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, क्वालिफायर-दो जीतने वाली टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है (2016 में एसआरएच को मिलाकर)। ये तीन साल 2013, 2016 और 2017 ही हैं। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को क्वालिफायर-एक में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, इसके बाद मुंबई ने क्वालिफायर-दो जीता और फाइनल में पहुंची और सीएसके को हराकर चैंपियन बनी। वहीं, 2017 में एक बार फिर मुंबई ने ऐसा किया था। तब राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने क्वालिफायर-एक में मुंबई को हराया था। हालांकि, मुंबई ने क्वालिफायर-दो जीता और फिर फाइनल में आरपीएस को एक रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
मुंबई और पंजाब के पास भी मौका
ऐसे में मुंबई के पास एक बार और ऐसा करने और आरसीबी को चौंकाने का मौका है। पंजाब के पास भी मौका है कि वे आरसीबी से क्वालिफायर-एक में मिली हार का बदला लें। 2013 और 2017 में क्वालिफायर-एक हारने वाली टीम (मुंबई) ने खिताब पर कब्जा किया था। ऐसे में पंजाब की टीम भी कमाल दिखा सकती है। वहीं, आरसीबी का दावा और मजबूत करने के लिए 2018 से लेकर 2024 तक क्वालिफायर-एक जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। सीएसके ने 2018, 2021, 2023 में, मुंबई ने 2019 और 2020 में, गुजरात ने 2022 में और केकेआर ने 2024 में ऐसा किया था। ये सभी टीमें क्वालिफायर-एक जीतकर फाइनल में पहुंची थीं। यह एक ऐसा ट्रेंड है जिससे आरसीबी की टीम और फैंस खुश हो सकते हैं।
No Comments: