Google के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने दावा किया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बेहतर परिणाम पाने के लिए उसे धमकाना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि ये बयान मजाकिया था, लेकिन उनके बयान से AI को लेकर गंभीर बहस छिड़ गई है।
‘बेहतर जवाब चाहिए तो दें धमकी’
Google के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि AI मॉडल्स से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए उन्हें धमकाना कारगर हो सकता है। मियामी में आयोजित All-In Live इवेंट में ब्रिन ने हंसते हुए कहा, “हम AI समुदाय में इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन हमारे नहीं, सभी मॉडल्स बेहतर जवाब देते हैं अगर आप उन्हें शारीरिक हिंसा की धमकी दें।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “इतिहास में तो ये होता था कि आप कहें, ‘अगर तुमने जवाब नहीं दिया तो मैं तुम्हें अगवा कर लूंगा’, और मॉडल बेहतर परफॉर्म करता था।”
‘प्लीज’ और ‘थैंक यू’ पर खर्च हो रहे करोड़ों!
AI यूजर्स अक्सर सोचते हैं कि विनम्रता से पूछने पर बेहतर जवाब मिलता है। इस धारणा को हाल ही में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में खारिज किया। एक यूजर के सवाल पर कि “क्या ‘प्लीज’ और ‘थैंक यू’ जैसे शब्दों से बिजली का खर्च बढ़ता है?” ऑल्टमैन ने मजाक में कहा, “इससे करोड़ों डॉलर की कंप्यूटिंग पावर बर्बाद होती है।”
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग अब पुरानी बात?
ब्रिन की बात ने एक बार फिर “प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग” की बहस को हवा दे दी है। यह तकनीक AI से बेहतर जवाब पाने के लिए सही इनपुट तैयार करने की कला है। हालांकि, जैसे-जैसे AI खुद स्मार्ट होता जा रहा है, यूजर्स उसी से बेहतर प्रॉम्प्ट बनवाने लगे हैं।
IEEE Spectrum ने इस ट्रेंड को लेकर कहा था कि प्रॉम्प्ट पर काम अब “मर चुका” है। वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इसे 2023 की सबसे “हॉट जॉब” बताकर बाद में “बेकार” करार दिया।
विनम्रता से भी फर्क पड़ता है!
यूनिवर्सिटी ऑफ एलिनॉइस के प्रोफेसर डैनियल कांग ने बताया कि ऐसे किस्से आम हैं लेकिन शोध में मिले-जुले नतीजे सामने आए हैं। 2024 की एक स्टडी “Should We Respect LLMs?” में पाया गया कि कई बार विनम्र भाषा से AI का प्रदर्शन बेहतर होता है।
AI के लिए वापस लौटे ब्रिन
सर्गेई ब्रिन 2019 में Google से अलग हो गए थे, लेकिन AI में तेजी से हो रहे विकास ने उन्हें दोबारा सक्रिय कर दिया। 2023 में उन्होंने कंपनी में वापसी की और अब Gemini AI जैसे प्रोजेक्ट्स में टीम को मार्गदर्शन दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो भी कंप्यूटर साइंटिस्ट है, उसे अभी रिटायर नहीं होना चाहिए।”
No Comments: