मदनपुर खादर इलाके में 22 साल की दिव्यांग युवती को अगवा कर गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार को युवती अपने घर की छत पर सो रही थी, जहां से वह गायब हो गई।
युवती का शव घर के पास ही बनी एक खाली झुग्गी से मिला है। आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अपहरण, हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि युवती उनके साथ ही घर की छत पर सो रही थी। देर रात पिता की नींद खुली। उन्होंने युवती को गायब देखा। परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाश करने पर युवती नहीं मिली। उसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। साथ ही घर घर जाकर युवती की तलाश करने लगी। तलाशी अभियान के दौरान युवती का शव उसके घर से कुछ दूरी पर बनी एक खाली झुग्गी में मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आस पास में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि इलाके का युवक गायब है। गायब युवक के बारे में युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अकसर उनके घर आता जाता था। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
No Comments: