नई दिल्ली। प्रशांत विहार इलाके में महिला मित्र के साथ जापानी पार्क घूमने गए युवक पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाश उसका बैग और मोबाइल फोन लेकर भाग गए। घायल युवक को उसकी महिला मित्र ने अंबेडकर अस्पताल मेंं भर्ती कराया। महिला के बयान पर पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 14 जून की रात पुलिस को वारदात की सूचना मिली। अंबेडकर अस्पताल में मिली महिला मित्र ने बताया, जौहरीपुर एक्सटेंशन निवासी रोहित साथ पार्क में घूमने आई थी। रात करीब आठ बजे मास्क लगाए दो युवक वहां पहुंचे। एक के हाथ में डंडा था जबकि दूसरे के हाथ में चाकू था। युवक ने पूछा कि यहां क्या चल रहा है। उसके बाद दोनों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। एक युवक ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गिर गया। उसके बाद बदमाश उससे बैग और मोबाइल लूटकर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान की जा रही है।
No Comments: