header advertisement

इंडिया की जीत पर बोले बाबा बागेश्वर, ईश्वरीय शक्ति ने भारतीय क्रिकेट टीम पर की अद्भुत कृपा

छतरपुर। टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं बाबा बागेश्वर ने इस जीत को भारतीय क्रिकेट टीम पर ईश्वरीय शक्ति की अद्भुत कृपा बताया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा,’भगवान बागेश्वर बालाजी की कृपा और खिलाड़ियों की ऊर्जा भारतीय टीम के कप्तान और समस्त खिलाड़ियों ने जिस ऊर्जा के साथ इस खेल को खेल साधा  हुआ खेल और अंतिम क्षणों में बड़ी गंभीरता बनी हुई थी।
बाबा बागेश्वर ने जीत की वजह का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम के कप्तान और समस्त खिलाड़ियों ने जिस ऊर्जा के साथ इस खेल को सधे तरीके से खेला तब यह सफलता मिली। अंतिम क्षणों में बड़ी गंभीरता बनी हुई थी। लेकिन अद्भुत मोड़ के साथ,  यूं मान के चलो कि ईश्वरीय शक्तियों ने अद्भुत कृपा की है। और इन लोगों की मेहनत, इनका शांत चरित्र चेहरा.. कप्तान का शांत चरित्र चेहरा वो अद्भुत था।’

बाबा बागेश्वर ने पूरे देश और भारतीय टीम को बधाई देते हुआ कहा,’भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को.. खिलाड़ियों के पूरे परिवार को T20 वर्ल्ड कप में विजयी होने पर बहुत-बहुत बधाई और जो अंतिम समय में हुआ था उसे देख कर लग रहा था कि ईश्वरी शक्ति ही कृपा कर सकती है।

ब्रिजटाउन में खेले गए टी-20 फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल में सात रन से मिली जीत में ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics