मध्य प्रदेश के इंदौर से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के अंदर इस अंधे कत्ल की घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। सबसे चौंकाने वाली बात है कि मृतक की पत्नी और भांजे ने ही हत्या की साजिश रची थी। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नजायज संबंध थे, उसी को लेकर भांजे ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें आरोपी दो नाबालिग हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक के घर में ही उसकी पत्नी और भांजे ने तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को ले जाकर नाले के किनारे फेंक दिया था, ताकि पुलिस को पूरा मामला एक्सीडेंट का लगे। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
No Comments: