गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पहले टीएमसी की ओर से कांग्रेस को दो सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस नेताओं की ओर से बयानबाजी के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। आप ने पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। पहले AAP की ओर से कांग्रेस को 6 सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन बाद में दोनों दलों के बीच बातचीत नहीं बनी जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
No Comments: