header advertisement

बिलिंग घाटी में लापता युवक-युवती के शव बरामद, 2 दिन शवों के पास बैठा रहा पालतू कुत्ता

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां सोमवार से लापता चल रहे युवक-युवती के शव मंगलवार को टेक ऑफ प्वाइंट से तीन किलोमीटर नीचे पैदल रास्ते की एक तरफ बरामद किए गए। पुलिस ने उपमंडलीय चिकित्सालय में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिए।

एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर के मुताबिक, आशंका है कि युवक-युवती की मौत बर्फ में फिसलकर गिरने से हुई है। मृतकों की पहचान अभिनंदन गुप्ता (30) पुत्र अनिल गुप्ता शिवनगर पठानकोट और प्रणिता वाला (26) साहेब, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। युवक के सिर को जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नोंच डाला है। सिर की हड्डियां ही नजर आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों अपनी कार से रविवार दोपहर बाद बिलिंग के लिए निकले थे। सात नंबर मोड़ पर गाड़ी खड़ी करने के बाद बिलिंग स्थित टेक ऑफ प्वाइंट की ओर पैदल चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर शाम दोनों को पैदल बीड़ की तरफ जाते हुए देखा गया था।

सोमवार को दोनों के वापस न आने पर युवक के परिजन करणवीर ने पुलिस में इसकी सूचना दी थी। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे थे। मंगलवार सुबह माउंटेन पारा रेस्क्यू टीम ने राहुल की अगुवाई में पुलिस दल की टीम दलीप, विनोद, रविंद्र और रेखा के साथ सर्च अभियान शुरू किया।

दोपहर करीब 1:00 बजे टीम को पैदल रास्ते के एक तरफ नीचे दोनों के शव बरामद हुए। युवक के साथ उसका पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था, जो दोनों शवों के पास जोर-जोर से भौंक रहा था। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर ही बचाव दल उस तरफ गया था। युवक पिछले पांच साल से बीड़ के चौगान के समीप किराए के मकान में रह रहा था। युवती कुछ दिन पहले ही बीड़ आई थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics