Meerut News: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ मैराजुद्दीन अहमद साहब के इंतकाल पर उनके जनाजे में देश के सियासी,समाजी व हर वर्ग के लोगो ने शामिल होकर उन्हें आखरी विदाई दी। उनकी जनाजे की नमाज शाही ईदगाह में शहर क़ाज़ी क़ारी जैनुर साजिद्दीन ने अदा कराई| शाह सुल्तान साहब कब्रिस्तान में उनकी तदफ़ीन की गई। इस दौरान सांसद इमरान मसूद, सांसद राजकुमार सांगवान, शोभित अग्रवाल, विधायक शाहिद मंजूर, विधायक रफीक़ अंसारी, शायर नवाज़ देवबंदी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, सरदार कर्मेन्द्र सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, राहुल गांधी के आर्थिक सलाहकार साकिबअली, जेएनके बैंक के डॉयरेक्टर आरएन विश्नोई, अमित पाहवा, शायर इक़बाल अज़हर, यूपी पीडब्ल्यूडी के पूर्व एमडी मसर्रत नूर खान, अनम शेरवानी, एडवोकेट जीएस धामा, इज़हार खान, आदिल चौधरी, वकील अहमद, डॉ सरताज अहमद आदि सहित देश की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रही। हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर उन्हें आखरी विदाई दी। कांग्रेस सेवादल ने भी झंडे के साथ उन्हें विधिवत सलामी दी।
No Comments: