header advertisement

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी

अयोध्या। एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरे देश में उत्साह है, वहीं विवादित बयानबाजी और राजनीति भी जारी है। ताजा खबर महाराष्ट्र से है। एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को अपने उस बयान पर माफी मांगना पड़ी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन खोजने के लिए कहां जाएगा। क्या यह सही है या नहीं?’

 

महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित एक कार्यक्रम आव्हाड ने यह बात कही थी। इस बयान के बाद भारी बवाल मच गया। भाजपा ने आव्हाड के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज करवाई। भाजपा नेता राम कदम ने यह शिकायत की। भाजपा ने इस बयान पर पलटवार किया है। महाराष्ट्र में भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि शरद पवार की पार्टी के नेता भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक और मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों की और मुझे आश्चर्य है कि क्या वह स्वयं इसे देखने के लिए त्रेता युग में गए थे। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics