इंदौर। 11 मार्च से केट परिसर ओर ट्रेजर फेंटेसी कालोनी इलाके में नजर आने वाला तेंदुआ आखिर कार वन विभाग के रेस्क्यू टीम के पिंजरे में कैद हो ही गया। रेस्क्यू टीम ऑफिसर योगेश यादव ने बताया कि 12 मार्च को उनकी टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए केट परिसर में 2 पिंजरे रखे थे । आज सुबह जब वह केट परिसर में पहुंचे तो पिंजरे में तेंदुआ कैद नजर आया। तेंदुए को मेडिकल के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय रवाना कर दिया गया है। अधिकारियो के अनुसार तेंदुआ वयस्क है ।
No Comments: