शाजापुर। कालापीपल क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर मछनई क्षेत्र के सुभाष नगर में गुरुवार को खनिज विभाग की टीम पर कंजरों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में एक नागरिक भी घायल हुआ है और खनिज विभाग के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर मछनई ग्राम पंचायत के अंतर्गत सुभाष नगर में उत्खनन किया जा रहा है। इसी को लेकर कार्रवाई के लिये टीम पहुंची थी।
खनिज विभाग की टीम के पहले रेत ठेकेदार के लोगों और कंजरों के बीच भी विवाद होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के लोग डंडे और बन्दूक लेकर पहुंचे थे। विवाद के दौरान हवाई फायर किए जाने की बात भी सामने आई है। पूरे विवाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खनिज विभाग के कर्मचारी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं डंडे लेकर उनका पीछा कर रहे हैं। लोगों ने वाहनो के कांच तोड़ दिए।
No Comments: