संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव का समय धीरे-धीरे पास आ रहा है। इसके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर रेस भी शुरू हो चुकी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। उम्मीदवारी के रेस की शुरुआत होते ही डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत भी मिल गई है। राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की लंबी प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले आयोवा कॉकस में ट्रंप को बड़ी जीत मिली है।
ट्रंप ने सोमवार को आयोवा कॉकस में जीत हासिल कर ली है। यहां उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों से कहीं ज्यादा वोट मिले हैं। आयोवा कॉकस में दूसरे स्थान के लिए फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस और पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल इकलौती महिला एवं UN की पूर्व राजदूत निक्की हेली के बीच मुकाबला है। ये दोनों ही ट्रंप के विकल्प के तौर पर एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।
आयोवा कॉकस के लिए मतदाताओं ने सोमवार को कंपा देने वाली ठंड के बीच मतदान किया। कॉकस की बैठक स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू हुई। कॉकस के भागीदार अपने विचार रखने के लिए 1,500 से अधिक स्कूलों, गिरजाघरों और सामुदायिक केंद्रों में एकजुट हुए और उन्होंने गुप्त मतदान किया। जिसमें ट्रंप ने भारी जीत दर्ज की।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप अभी सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने ऊपर लगे मुकदमों से जूझ रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने की संभावना है। अगर रेटिंग की बात करें तो इस रेस में ट्रंप सबसे आगे हैं।
No Comments: