सैलून और स्पा में आजकल एक से बढ़कर एक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि ग्राहकों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा सके, लेकिन क्या आपने कभी किसी तालाब या पानी से भरे कमरे में सैलून बना देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो को देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि क्या यहां बाढ़ आ गई है, लेकिन घबराइए नहीं ये बाढ़ के दृश्य नहीं बल्कि एक्वा सैलून है यानी पानी से भरा सैलून.
सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में सैलून में लोग बाल कटवाते नजर आ रहे हैं. यहां दर्जन भर कर्मी काम कर रहे हैं और म्यूजिक की धुन पर कुछ मस्ती में झूम भी रहे हैं. सैलून की खास बात ये है कि ये लबालब पानी से भरा है. चाहे ग्राहक हो या सैलून कर्मी सभी पानी में खड़े नजर आते हैं. हालांकि, इस सैलून की सीटों को ऊंचाई पर बनाया गया है ताकि सर्विस लेते समय कस्टमर भीगे नहीं. इतना ही नहीं इस पानी में मछलियां भी पकड़ी जा रही हैं. ये सैलून आचे, इंडोनेशिया में है.https://www.instagram.com/reel/C1yjriDhWC6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
No Comments: