इन दिनों जालसाज ठगी करने का नया तरीका अपना रहे हैं। कुछ लोग अपने मोबाइल, लैपटॉप व गाड़ी आदि चोरी की एफआईआर ऑनलाइन खुद ही दर्ज कर रहे हैं। जालसाज उनकी ऑनलाइन एफआईआर से मोबाइल नंबर लेकर फोन करते हैं और फिर सामान वापस करने की बात कहकर पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं।
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पंचवटी अपार्टमेंट, विकासपुरी निवासी दिव्या कपूर का मोबाइल बाहरी रिंग रोड पर पश्चिमी विहार में बदमाशों ने 25 मार्च को छीन लिया था। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की और ऑनलाइन ई-एफआईआर कर दी। उनके पास 28 मार्च को फोन आया कि उनका एप्पल का मोबाइल उसके पास है। वह उसके अकाउंट में 2719 रुपये ट्रांसफर कर दे तो उनका मोबाइल लौटा देगा।
No Comments: