header advertisement

यामी गौतम की एक्शन-थ्रिलर ”आर्टिकल 370” को झटका!, इन देशों में बैन हुई फिल्म

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यामी गौतम की फिल्म का ज़िक्र कर चुके हैं। जहां फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। वहीं इसी बीच इसके मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल आर्टिकल 370 को कई गल्फ देशों जैसे- कतर, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।
फिल्म में कश्मीर से 370 धारा हटाए जाने के बाद के आलम को दिखाया गया है। 370 हटने के बाद वहां कैसे हालत थे, लोग अपना गुजर-बसर कैसे कर रहे थे? इसके साथ ही इस धारा को हटाने के लिए कितना संघर्ष किया गया, ये सब कुछ यामी गौतम की फिल्म में देखने को मिलता है। साथ ही फिल्म में पॉलिटिकल चीजें भी देखने को मिलती हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के किरदार भी दिखाए गए हैं।पीएम मोदी ने फिल्म के बारे में कहा था, “मैंने सुना है आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। ये अच्छी बात है। इससे लोगों को सही जानकारी मिलेगी।” पीएम मोदी के रिएक्शन के बाद यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “पीएम मोदी से फिल्म के बारे में सुनना काफी सम्मान की बात है। मैं और मेरी टीम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।”

‘आर्टिकल 370’ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म में यामी गौतम ने खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर का किरदार अदा किया है। उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई है। लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में अरुण गोविल, प्रियामणि और इरावती हर्षे समेत कई और एक्टर्स भी नजर आए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics