कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एक बार फिर चीन की राजधानी बीजिंग के कैपिटल इंस्टिट्यूट ऑफ पीडिएट्रिक अस्पताल में रहस्यमयी बीमारी के केस बढ़ने के बाद इलजा के लिए भीड़ लगी हुई है। चीन की राजधानी बीजिंग के कैपिटल इंस्टिट्यूट ऑफ पीडिएट्रिक अस्पताल में रहस्यमयी बीमारी के केस बढ़ने के बाद इलजा के लिए भीड़ लगी हुई है। चीन की रहस्यमयी बीमारी पर भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा है।
इसके अलावा किसी बड़ी बीमारी के फैलने को लेकर अस्पतालों में तैयारी करने के लिए भी कहा गया है। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी चिंता जाहिर करते हुए चीन से इस बीमारी से जुड़ी जानकारी मांगी है। 24 नवंबर को हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया था कि वो चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर नजर रख रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था- चीन में बच्चों में H9N2 मामलों और सांस से जुड़ी बीमारी के फैलने की बारीकी से निगरानी की जा रही है। वहीं, चीनी अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक इस बीमारी का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा अधिकारियों ने कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे को लेकर भी चेतावनी दी है।
No Comments: