नई दिल्ली। कोरोना काल के बाद हो रहीं युवाओं की मौत के पीछे अक्सर सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं देखी जाती है कि वैक्सीनेशन की वजह से लोगों की अचानक मौत हो रही है। जबकि ICMR की स्टडी में इस बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। ICMR की स्टडी में कहा गया है, ‘कोविड-19 के वैक्सिनेशन से भारत में युवा वयस्कों में अनएक्सप्लेंड और अचानक मौतों का खतरा नहीं बढ़ा है। पिछले कोविड-19 के दौरान अस्पताल में भर्ती होने, अचानक मौतों का पारिवारिक इतिहास और कुछ निश्चित लाइफस्टाइल की वजह से अनएक्सप्लेंड और अचानक मौतों की संभावना बढ़ी है।’
हालही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ICMR की रिसर्च का हवाला देते हुए कहा था कि जो लोग कोरोना से पीड़ित रहे हैं, उन्हें एक या दो साल तक ज्यादा मेहनत से बचना चाहिए। मनसुख ने गुजरात के भावनगर में ये बात कही थी। बता दें कि भारत में सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 186 बताई गई थी। ये आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया था। हालांकि भारत में अब कोरोना लगभग खत्म हो चुका है और केवल 10-20 मामले ही सामने आते हैं। वैक्सिनेशन की वजह से कोरोना पर लगाम लगी है।
No Comments: