header advertisement

Delhi: दिल्ली-NCR से लग्जरी गाड़ियां चुराकर पंजाब में बेच रहे थे, चार धरे; करोड़ों रुपये की 21 गाड़ियां बरामद

इन लोगों से पूछताछ के बाद दिल्ली और पंजाब से करीब चार करोड़ की 21 गाड़ियां बरामद की गईं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि यह लोग पिछले दो सालों के दौरान दिल्ली-एनसीआर से करीब 100 गाड़ियों को ठिकाने लगा चुके हैं।

दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर पंजाब में बेचने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में पंजाब के चार रिसीवर को दबोचा है। इनके पास से करोड़ों रुपये कीमत की 21 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें फॉरच्यूनर, क्रेटा, थार, ब्रेजा, हेरियर समेत अन्य गाड़ियां शामिल हैं। आरोपियों की पहचान शहीद उधम सिंह नगर, तरन तारन रोड, अमृतसर निवासी अवतार सिंह उर्फ सन्नी अरोड़ा, अमृतसर, पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी, लुधियाना, पंजाब निवासी परमदीप उर्फ लोटी और फिरोजपुर, पंजाब निवाासी मनप्रीत उर्फ बऊ के रूप में हुई है।

अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम लगातार दिल्ली से वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी थी। इसी कड़ी में 7 मई को इस्पेक्टर दिलीप कुमार व उनकी टीम को सूचना मिली कि दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी कारें चोरी करने वाले बदमाश चोरी की बलेनो कार में फजी नगर प्लेट लगाकर डीएनडी के पास आने वाले हैं। जानकारी जुटाने के बाद मौके पर ट्रैप लगा कर दिया गया। शाम करीब 6.30 बजे डीएनडी फलाईओवर पर बलोनो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी। जांच करने पर कार साकेत साउथ पुलिस थाना एरिया से चोरी पाई गई। पुलिस ने कार से अवतार व हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।

100 गाड़ियों को ठिकाने लगा चुके हैं आरोपी  
इन लोगों से पूछताछ के बाद दिल्ली और पंजाब से करीब चार करोड़ की 21 गाड़ियां बरामद की गईं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि यह लोग पिछले दो सालों के दौरान दिल्ली-एनसीआर से करीब 100 गाड़ियों को ठिकाने लगा चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पंजाब से गाड़ियों की डिलीवरी लेने दिल्ली आए थे
अवतार और हरप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद दोनों कोर्ट में पेशकर 10 दिन की पुलिस रिमांड ली गई। आरोपियों ने बताया कि वह पंजाब से दिल्ली आए हैं। दशरथ और राजकुमार नामक वाहन चोर इनको चार से पांच लाख रुपये में गाड़ियां बेच देते हैं। बाद में यह कार की नंबर प्लेट बदलकर उसकी फर्जी आरसी तैयार कर देते हैं। इसके बाद कार को फर्जी आरसी और नंबर प्लेट के आधार पर पंजाब ले जाया जाता है। वहां कार को अमृतसर, लुधियाना, तरन तारन समेत दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था। दोनों से पूछताछ के बाद परमदीप और मनप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनको भी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics