header advertisement

कॉलेज के छात्रों को सप्लाई कर रहे थे ड्रग्स, यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट समेत 9 सप्लायर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी ड्रग्स बरामद की है। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीबन 25 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के छात्र हैं।

 

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का मुख्य सरगना अक्षय कुमार और उसकी पत्नी है जो थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है। अक्षय थाईलैंड से OG नामक ड्रग्स को यहां सप्लाई करता था। जबकि, दूसरा आरोपी राजस्थान निवासी नरेंद्र है। वह देशी गांजे को सप्लाई करता था। इस गैंग ने अपने साथ नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को भी जोड़ रखा था। जिसके सहारे ये लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के बाकी के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे। जब छात्रों से डिमांड आती थी तब मादक पदार्थो के डिलीवरी के लिए प्राइवेट राइडर तैयार किये जाते थे।

 

पकड़ा गया एक आरोपी सागर एमिटी यूनिवर्सिटी  में MBA का छात्र है। वहीं, दूसरा आरोपी आदित्य भी उसी यूनिवर्सिटी में BA-LLB का छात्र है। जबकि, दो अन्य आरोपी भी एमिटी के ही छात्र हैं। ये चारों छात्र अपनी यूनिवर्सिटी के साथ नोएडा के अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। इसके लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से ड्रग्स मंगवाते थे। फिर ड्रग राइडर से इसे सप्लाई करवाया जाता। ताकि लगे कि अमेजन या फ्लिपकार्ट से कोई पार्सल आया हो। ये सभी एक पार्सल के 7-8 हजार रुपये लिया करते थे।

 

पुलिस अब तक इस गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं,  चार आरोपियों को पुलिस ने फरार बताया है। जिसमें एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी है। बताया जा रहा है नाइजीरियन मूल के निवासी से भी ये लोग गांजा लिया करते थे। पुलिस अब इन चारों की तलाश में जुट गई है।

 

मामले में डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चार छात्रों सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जो आसपास यूनिवर्सिटी कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में ड्रग सप्लाई करते थे। इनके पास से हाइ क्वालिटी के कई ड्रग बरामद हुए हैं। ये लोग ऑन डिमांड कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई कर के मोटी रकम वसूलते थे। अबतक 9 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, फरार लोगों को  भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics